संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपनी मां ऋचा के साथ एक बचपन की फोटो शेयर की है। त्रिशाला ने कैप्शन में बताया कि यह तस्वीर 1988 में ली गई थी। उन्होंने लिखा, मैं और मां #1988 #ripmommy।''इस फोटो को देखकर संजय की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त ने कमेंट किया और लिखा, खूबसूरत।
मान्यता ने इसके साथ दिल और हग के इमोजी भी बनाए। वहीं त्रिशाला की बुआ प्रिया दत्त ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत, वह अब स्वर्ग में रहने वाली एक फ़रिश्ता हैं त्रिश जो तुम्हें ऊपर से देख रही होंगी। वह तुम्हें दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती थीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

फैन्स ने की तारीफ: ऋचा दत्त की फोटो पर फैन्स ने भी खूब प्यार बरसाया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'वह बेहद खूबसूरत थीं, उनकी डिंपल वाली स्माइल दिल में उतर गई. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। एक और यूजर ने लिखा, वह दीपिका पादुकोण की तरह दिखती थीं, क्या खूबसूरती है।'
ब्रेन ट्यूमर से हुई मौत: संजय ने 1987 में ऋचा से शादी की थी। त्रिशाला के 1988 में जन्म के बाद से ही ऋचा बीमार रहने लगीं और उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया। ऋचा ने 10 दिसंबर, 1996 को दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद उनकी मां ने न्यूयॉर्क में त्रिशाला की परवरिश की। त्रिशाला तब से वहीं रह रही हैं।