मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 



संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपनी मां ऋचा के साथ एक बचपन की फोटो शेयर की है। त्रिशाला ने कैप्शन में बताया कि यह तस्वीर 1988 में ली गई थी। उन्होंने लिखा, मैं और मां #1988 #ripmommy।''इस फोटो को देखकर संजय की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त ने कमेंट किया और लिखा, खूबसूरत।


मान्यता ने इसके साथ दिल और हग के इमोजी भी बनाए। वहीं त्रिशाला की बुआ प्रिया दत्त ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत, वह अब स्वर्ग में रहने वाली एक फ़रिश्ता हैं त्रिश जो तुम्हें ऊपर से देख रही होंगी। वह तुम्हें दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती थीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'


 


फैन्स ने की तारीफ: ऋचा दत्त की फोटो पर फैन्स ने भी खूब प्यार बरसाया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'वह बेहद खूबसूरत थीं, उनकी डिंपल वाली स्माइल दिल में उतर गई. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। एक और यूजर ने लिखा, वह दीपिका पादुकोण की तरह दिखती थीं, क्या खूबसूरती है।'



ब्रेन ट्यूमर से हुई मौत: संजय ने 1987 में ऋचा से शादी की थी। त्रिशाला के 1988 में जन्म के बाद से ही ऋचा बीमार रहने लगीं और उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया। ऋचा ने 10 दिसंबर, 1996 को दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद उनकी मां ने न्यूयॉर्क में त्रिशाला की परवरिश की। त्रिशाला तब से वहीं रह रही हैं।



Popular posts
लॉकडाउन रुटीन / अनुष्का शर्मा ने बताया कैसे मेंटेन कर रहीं अपनी लाइफस्टाइल, विराट ने की अनुष्का की तारीफ
Image
मप्र में कोरोना / दिल्ली से आई 450 सैंपल की रिपोर्ट में सिर्फ 3, भोपाल में हुए 300 टेस्ट में 12 पॅाजिटिव मिले
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image