मप्र में कोरोना / दिल्ली से आई 450 सैंपल की रिपोर्ट में सिर्फ 3, भोपाल में हुए 300 टेस्ट में 12 पॅाजिटिव मिले




  • चिरायु से डिस्चार्ज हुए 44 मरीजों के चेहरों पर जीत की खुशी थी।





  • भोपाल में अब तक 78 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं, अगले तीन दिन में 50 डिस्चार्ज होंगे

  • अस्पताल से बाहर आकर योद्धाओं ने एक ही सीख दी- कोरोना से डरो ना, हिम्मत रखोना



 


भोपाल. राजधानी के लिए राहत की खबर है कि बुधवार को दिल्ली से आई 450 सैंपल की रिपोर्ट में सिर्फ तीन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 447 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। शहर की लैब में हुए 300 टेस्ट में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं। यानी बुधवार को कुल 15 नए मरीज सामने आए। इनमें गांधी मेडिकल कॉलेज का एक जूनियर डॉक्टर भी शामिल है। इसके साथ ही 44 योद्धा कोरोना को परास्त कर चिरायु अस्पताल से घर लौट आए हैं। इंदौर में भी 5 मरीज डिस्चार्ज हुए। भोपाल में अगले तीन दिन में 50 और लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने परिवार के पास लौट जाएंगे।


हालांकि इन्हें अभी भी 14 दिन और क्वारेंटाइन में रहना होगा। स्वस्थ हुए लोगों को गीत-संगीत के साथ फूलों की बारिश कर धूमधाम से विदा किया गया। ठीक होकर घर लौटे लोगों में पुलिस विभाग के 10 जवान और उनके परिजन हैं। इनमें ऐशबाग थाने का वह पुलिसकर्मी भी शामिल है, जो पहली बार जमातियों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए थे। सीएमएचओ डाॅ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि दिल्ली भेजे गए 2988 में से अब तक 1280 सैंपल की रिपोर्ट आई है। 1708 सैम्पल की रिपोर्ट बाकी है।


उन्होंने बताया कि शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 272 से बढ़कर 287 हो गई है। इसके पहले चिरायु अस्पताल से 28, बंसल से दो और एम्स से चार मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। चिरायु में फिलहाल 250 मरीज भर्ती हैं। चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका के अनुसार अगले 3 दिन में 50 और मरीज बीमारी से मुक्त हो सकते हैं। एक साथ इतने मरीजों की घर वापसी का मौका आया तो अस्पताल ने इसे उत्सव की तरह मनाया। डॉक्टर्स व ठीक हुए लोगों पर फूल बरसाए। पुलिस अफसरों ने उनका हौसला बढ़ाया।


ये आंकड़े चौंकाने वाले...


भोपाल में 291 कोरोना मरीजों के डाटा का एनालिसिस करें तो इनमें सबसे ज्यादा 63% मरीज युवा हैं। इनकी उम्र 21 से 50 वर्ष के बीच है। 22% बुजुर्ग और 14% एक दिन से 10 साल तक के बच्चे संक्रमित हैं।


3 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खरगोन से लॉकडाउन खत्म होने की संभावनाएं कम


देर रात एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आधा मप्र कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुका है। कुछ जिले ऐसे हैं, जहां एक-दो केस आ रहे हैं। इन जिलों को भी कंट्रोल कर लिया है, लेकिन भोपाल, इंदौर, उज्जैन और खरगोन की स्थिति देखकर नहीं लगता कि 3 मई को यहां से लॉकडाउन हटा पाएंगे।



Popular posts
लॉकडाउन रुटीन / अनुष्का शर्मा ने बताया कैसे मेंटेन कर रहीं अपनी लाइफस्टाइल, विराट ने की अनुष्का की तारीफ
Image
मुंबई / संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन 
Image
क्रिकेट / सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर 
Image
कोरोना का असर / रोहित ने कहा- यदि आज हमने सतर्कता नहीं बरती, तो भविष्य में यह बड़ी समस्या बन जाएगी
Image